Makar sankranti hindi sayriya , makar sankranti facebook whatsapp funny status and jokes Happy makar sankranti 2018
Happy utrayan
मकर संक्रान्ति
मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।पौषमास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इसपर्वको मनाया जाता है। यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है क्योंकि इसी दिन सूर्यधनु राशिको छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। मकरसंक्रान्ति के दिन से ही सूर्य की उत्तरायणगति भी प्रारम्भ होती है। इसलिये इस पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं।तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक,केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं।
Happy Makar Sankranti wishes sms शायरी
मन्दिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,जिन्दगी में आए खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार ||
दिल को धडकन से पहले,दोस्तों को दोस्ती से पहले,प्यार को मोहब्बत से पहले,ख़ुशी को गम से पहले,आपको कुछ दिन पहले,हैप्पी मकर sankranti.||
कामना है कि आप भी उचांईयों को छूए आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।||
तील हम है,और गुड़ हो आप,मिठाई हम है,और मिठास हो आप,इस साल के पहले त्योंहार सेहो रही आज शुरुआत…आपको हमारी ओर से*Happy Makar Sankrat||
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सुरज की लाली,जिंदगी में आये खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..||
तन में मस्ती, मन में उमंग,चलो आकाश में डाले रंग,हो जाये सब संग-संग,उड़ाये पतंग !Happy Uttarayan||
Makar sankranti funny jokes SMS
तुम क्या जानो गम क्या होता है।।।।।तुने तो हमेशा भात से ही पतंग चिपकाया हैं।
पत्नी:मकर संक्रांति आ रही है कुछ आइडिया दो,अबकि बार क्या बाँटू ?पति: ऐसा करो,
अपनी 14 सहेलियों को मेरा मोबाइल नम्बर बाँट दो
इस #मकरसंक्रांति में #पतंग मत ऊडाना क्योकि,,,,….चीते की चाल….बाज की नजर…..और “Hamari ” की पतंग पर कभी संदेह नही करते………...कब किस की #काट दे पता ही नही चलेगा“Happy Makar Sankranti Festival 2018
Makar sankranti hindi status
बचपन मे वो धूम मचाना, मौज मनाना,यारो के साथ पतंगे उड़ाना,बहुत सही था यार वो ज़माना ।।“मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये” ।।
*. जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता हैवैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं।सभी श्रोताओं को #लोहरी, व#मकर संक्राँति की हार्दिक शुभकामनाए
संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए।रिश्ते में ‘गुड़’ बना रहे तिल’ भर गम ना छू सके पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए,मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो,तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे. सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए…
kya baat....sare hindi wishes ache hai.
ReplyDeletekya aap school friends pe kuch likh sakte ho?
wow.... so nice infomation.keep it up bro.
ReplyDeleteSAFED DAG KA ILAJ